Sunday, 28 July 2013

Maatra Aanchal

मात  आँचल

स्नेहमयी माँ के आँचल का है पुनीत हर छोर
खंड द्रष्टि से बचकर रहना मेरे तरुण किशोर
उत्तर के रजत कंगूरों के नि : सृत पय से
मुस्करा उठी मरुथल की धरती भूखी
पूरब के पुरवैया झोकों से मिलकर
लहलहा उठी जो फसल धान की  सूखी
दक्षिण की नील हिलोरों पर सन्देश भेज
भारत युग -युग तक जगत गुरु कहलाया
पश्चिम के द्वारों पर कल ही तो साथी
भारतीय खड्ग पूरी लय पर   लहराया
उत्तर , दक्षिण , पूरब , पश्चिम बिखरी सोने की माटी
है कहाँ सांवली साँझ कहाँ ऐसा सिन्दूरी भोर
स्नेहमयी माँ के आँचल का है पुनीत हर छोर
खंड द्रष्टि ...............……………
मोर ,कपोत ,सारिका , शुक ,वक पुलक पंख फैलाते
बदल -बदल कर ऋतुयें आती पहन वेष अलबेला
वन चादर सावन में ढकती तारों की फुलवारी
दूध बहाती पावन धरती पा कार्तिक की बेला
डर से ठिठुर वारि हिम बनता पौष दण्ड का स्वामी
सौरभ का भण्डार लुटाता है ऋतुराज सुहाना
गरम उसासें भरता रहता ज्येष्ठ सदा का प्यासा
भग्न ह्रदय नद ताल बता देते है उसका आना
तप्त धरित्री की छाती पर शीतल लेप लगाने
उमड़ -घुमड़ कर तब असाढ़ के मेघ मचाते शोर
स्नेहमयी माँ के आँचल का है पुनीत हर छोर
खंड द्रष्टि से ………………………….
देवलोक से जलाधितीर तक माँ विराट बहुरूपा
रावी ,व्यास , सिन्धु ,सुर सरिता धन्य नर्मदा धारा
अंग -बंग, पांचाल , चेदि कुरु है माला के दाने
परशुनोक से निकला केरल तमिल देश अति प्यारा
तीन समुद्रों के संगम पर टिकी शिला से योगी
देख सका था कन्चन जंगा का हिम मुकुट सुहाना
कामरूप से कच्छ तीर तक चित्र उभर कर आया
महारूप को  पावन माँ के तब उसने पहचाना
वह समग्र युग श्रष्टि जगाने तोड़ो तुच्छ घरौन्दे
मात्र- भक्ति की ह्रद -समुद्र में लहरें मह-हिलोरे
स्नेहमयी माँ के आँचल का है पुनीत हर छोर
खण्डद्रष्टि से …………………………







No comments:

Post a Comment