स्वतंत्रता दिवस परिशिष्ट
हमारा देश इस वर्ष 15 अगस्त 2015 को स्वतन्त्रता दिवस की 68 वीं वर्षगाँठ मनायेगा । इस अवसर पर हम उन शहीदों को याद करेंगें जिन्होनें देश की स्वतन्त्रता के लिये हँसते -हँसते अपनें प्राणों की आहुति दे दी और शहीद हो गये । इस पावन राष्ट्रीय पर्व पर हम विगत वर्षों की भाँति विशेषांक निकाल कर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहते हैं ।
अतः आप से अनुरोध है कि अपनें संस्थान /विभाग का आकर्षक आकार का विज्ञापन तथा लेख अतिशीघ्र उपलब्ध कराने का कष्ट करें जिसे विशेषांक में समुचित स्थान दिया सके ।
सधन्यवाद ,
भवदीय
विज्ञापन व्यवस्थापक
हमारा देश इस वर्ष 15 अगस्त 2015 को स्वतन्त्रता दिवस की 68 वीं वर्षगाँठ मनायेगा । इस अवसर पर हम उन शहीदों को याद करेंगें जिन्होनें देश की स्वतन्त्रता के लिये हँसते -हँसते अपनें प्राणों की आहुति दे दी और शहीद हो गये । इस पावन राष्ट्रीय पर्व पर हम विगत वर्षों की भाँति विशेषांक निकाल कर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहते हैं ।
अतः आप से अनुरोध है कि अपनें संस्थान /विभाग का आकर्षक आकार का विज्ञापन तथा लेख अतिशीघ्र उपलब्ध कराने का कष्ट करें जिसे विशेषांक में समुचित स्थान दिया सके ।
सधन्यवाद ,
भवदीय
विज्ञापन व्यवस्थापक
No comments:
Post a Comment