विकट संघर्ष
चार पंक्तियाँ लिखूँ याकि दो पौदे रोपूँ
मन का यह संघर्ष विकट है
परवाना आ गया निकट है
मूल्यों की पहचान अभी तक रही अधूरी
सदा पकड़ने को दौड़ा मै झूठी छाया
आत्म केन्द्रित दर्शन की बर्तुल राहों में
अहँकार का अश्व घूमकर वापस आया
भाषण दूँ या दरी बिछाऊँ
मन का यह संघर्ष विकट है
परवाना आ गया निकट है
क्या थोथा क्या भरा न अब तक जान सका हूँ
शोध -साध डाले अनेक रस रूप रिसाले
दर्शन की छेनी से संवरी सिम -सिम खुलनी
खोल न पायी कुहा -गुहा के काले ताले
थन से गिरते दुग्ध -धार की छनक सुनूँ
या छनक छनक मंचों का पायल राग सुनाऊं ,
मन का यह संघर्ष विकट है
परवाना आ गया निकट है
पढ़ डाला भूगोल विश्व का जान न पाया
चण्डीगढ़ किसको मिलना है ,पानी किसका सीमा वासी
लड़ डाला चटगाँव युद्ध बन्दी सहस्त्र शत ,
विंधी पड़ी है किन्तु अयोध्या मथुरा काशी
घासी की शव -यात्रा में कुछ हाँथ बटाऊँ
या सत्ता -स्वागत का तोरण -द्वार सजाऊं
मन का यह संघर्ष विकट है
परवाना आ गया निकट है ।
कस्तूरी मृग की तलाश में भटका गिरि वन
स्वेद सुवासित देह श्रमिक की दी न दिखाई
राजभोग की मध्य युगीन ललक नें लपका
हेय समझता रहा कृषक की खांड मिठाई
कवि सम्मलेन जाऊँ करतल ध्वनि अपनाने
या श्यामा के बोझ वहन में हाथ बटाऊँ ,
मन का यह संघर्ष विकट है
परवाना आ गया निकट है ।
कौन भान पा बुद्ध गगन की ज्योति बन गये
कौन भान गाँधी को गोली तक ले आया
धूम दास का प्रेत पूंछता मुझसे प्रति निशि
पत्थर की खानों नें सोना कैसे पाया
प्रेक्षागृह में जाऊँ मन्द भूख उकसाने
या अभाव के द्वार प्यार की थाप लगाऊँ ,
मन का यह संघर्ष विकट हैपरवाना आ गया निकट है ।।
No comments:
Post a Comment